[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:ट्रक से 10 लाख कर रुपए ले गए थे, रकम बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:ट्रक से 10 लाख कर रुपए ले गए थे, रकम बरामद

सरदारशहर में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:ट्रक से 10 लाख कर रुपए ले गए थे, रकम बरामद

सरदारशहर : चूरू जिल के सरदारशहर पुलिस ने मेगा हाईवे पर ट्रक से हुई 10 लाख रुपए की लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के मात्र 10 घंटे के भीतर पूरी लूटी गई रकम और वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया।

मामले को लेकर बलजीत निवासी भिवानी (हरियाणा) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया-18 नवंबर को वह अपने ट्रक में सर्फ, साबुन का माल लेकर सूरजपुर, नोएडा से बीकानेर जा रहे थे। रास्ते में राजगढ़ के पास उनका परिचित सुनील निवासी धैरू भी ट्रक में सवार हो गया। रात करीब 12:38 बजे, जब ट्रक बीकानेर बाईपास स्थित गणेश होटल पर खाना खाने के लिए रुका, तभी बीकानेर से दिल्ली की ओर जा रहे एक कैंटर का चालक मोहर सिंह पुत्र बलवान भी वहीं रुका। मोहर सिंह ट्रक के केबिन में चढ़ गया। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने खलासी सीट के पीछे रखे 10 लाख रुपए नकद उठाकर फरार हो गए।

शिकायत मिलने पर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के निर्देश पर उपनिरीक्षक रामफूल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। सघन तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने हरियासर से आसासर रोड पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजीव निवासी चूरू, और सुनील निवासी चूरू के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पूरी 10 लाख रुपए की रकम और घटना में प्रयुक्त कैंटर वाहन को बरामद कर लिया है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य आपराधिक मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामफूल मीणा के साथ अनिल सैनी, शिव कुमार, रामगोपाल, हंसराज (कॉन्स्टेबल) और पुनीराम (कॉन्स्टेबल) शामिल थे। यह टीम थाना सरदारशहर, जिला चूरू से थी।

Related Articles