[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन:बीलएओ की आत्महत्या को लेकर जताई चिंता, सम्मानजनक व्यवहार की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन:बीलएओ की आत्महत्या को लेकर जताई चिंता, सम्मानजनक व्यवहार की मांग

सरदारशहर में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन:बीलएओ की आत्महत्या को लेकर जताई चिंता, सम्मानजनक व्यवहार की मांग

सरदारशहर : राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ने शुक्रवार को सरदारशहर उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा। संघ ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर बढ़ते प्रशासनिक दबाव और हाल ही में इसी दबाव के कारण एक बीएलओ द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की।

ब्लॉक अध्यक्ष इंद्राज माहीच के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में संघ ने कहा कि बीएलओ भी इंसान हैं, इसलिए उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार अनिवार्य है। संघ ने बीएलओ और शिक्षकों पर अतिरिक्त कार्यभार, चेतावनियों और अनावश्यक दबाव के कारण बढ़ रहे मानसिक तनाव का उल्लेख किया।

संघ के अनुसार, इस बढ़ते दबाव का असर न केवल उनकी कार्य क्षमता पर पड़ रहा है, बल्कि इस समय चल रही अर्धवार्षिक परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

ज्ञापन में संघ ने प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें बीएलओ के साथ सम्मानपूर्वक एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, अनावश्यक प्रशासनिक दबाव, चेतावनियों और धमकियों को तुरंत बंद करने की मांग की गई। संघ ने बीएलओ और शिक्षकों पर कार्यभार का संतुलित विभाजन करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की भी मांग की।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य गणपत राम विराट, उपाध्यक्ष गोगराज सांभरिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश किलानिया, महेश प्रसाद, मंत्री भानु प्रकाश दानोदिया, आनंद कुमार, रणवीर सिंह, ईश्वर राम दानोदिया, रुपाराम विराट, ओमप्रकाश लूना और जगदीश प्रसाद कडेला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles