[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

39वां खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, कर्मचारी व अधिकारियों ने ली सुरक्षा की शपथ, नाटक प्रस्तुत कर सुरक्षा का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

39वां खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, कर्मचारी व अधिकारियों ने ली सुरक्षा की शपथ, नाटक प्रस्तुत कर सुरक्षा का दिया संदेश

39वां खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, कर्मचारी व अधिकारियों ने ली सुरक्षा की शपथ, नाटक प्रस्तुत कर सुरक्षा का दिया संदेश

खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट के सर्विस शाफ्ट मैदान में सोमवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय, अजमेर क्षेत्र 1 एवं 2 के तत्वाधान में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस शिवदर्शी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खेतड़ी माइंस मैनेजर जगदीश सोढा, चेतन सांखला, एके शर्मा, सुरक्षा अधिकारी लोकेश गोयल, दीपक, शौरभ गुप्ता, शैलेंद्रसिंह शेखावत मौजूद थे।

मुख्य अतिथि एस शिवदर्शी ने ध्वाजारोह कर खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। शिवदर्शी ने संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित कार्यस्थल, विकसित भारत विषय पर खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि थीम से ही पता चलता है कि हम सब को सुरक्षा के प्रति जाग्रत होना होगा। उन्होंने बताया कि खान में कार्यस्थल पर कार्य करते समय कोई हादसा होता है तो उस समय कार्य करने वाले ही नही पुरा प्रोजक्ट व परिवार घायल होता है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा अपने अंदर से आनी चाहिए, सुरक्षा को लेकर छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखाना चाहिए, उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को देखना चाहिए मैनेजमेंट ने आपको सुरक्षा के उपकरण दिए है तो उनकी हमे पालना करनी है। कार्य पर जाने से पहले सुरक्षा उपकरण लेकर जाना चाहिए। चेतन सांखला ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्य करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। जगदीश सोढा ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट की खदान में शुन्य दुर्घटना रखने का लक्ष्य रखा जाता है, ये तभी संभव होगा जब सभी कर्मचारी अधिकारी सुरक्षा को लेकर जाग्रत होगे।

इस मौके पर एके शर्मा, लोकेश गोयल ने सुरक्षा संबंधित संदेश दिया। शैलेंद्रसिंह शेखावत ने सुरक्षा की शपथ दिलाई। लोकेश गोयल, दाऊ दयाल शर्मा, प्रिया दीक्षित के नेतृत्व में अधिकारी, ठेका कर्मी, अप्रेंटिश एवं स्कूली बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर सुरक्षा का संदेश दिया। पंकज ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन अमित व गणेश पंडोले ने किया।

इस मौके पर मनीष गवई, एस गुहा, वीके इंद्रा, वीबी गुप्ता, संजय गुर्जर, ऑफिर्सस एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, जे मुख्योपाध्याय, डॉ गोपाल राठी, विनय त्यागी, विपिन शर्मा, देवेंद्र वर्मा, सुनील कटेवा, जितेंद्र कतियाल, जगमोहन बानरा, नरेंद्र गोस्वामी, राजू लाल जाटव, कैलाश, ओपी लांबा, अफजल, नेमीचंद कुमावत, घनश्यामदास आदि मौजूद थे।

Related Articles