उदयपुरवाटी शिविर में 115 वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग चिह्नित:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की सहायता से मिलेंगे सहायक उपकरण
उदयपुरवाटी शिविर में 115 वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग चिह्नित:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की सहायता से मिलेंगे सहायक उपकरण
उदयपुरवाटी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सोमवार को पंचायत समिति सभागार में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए पात्रता चिह्निकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न मदों के तहत सहायता के लिए कुल 115 लोगों को चिह्नित किया गया। यह सहायता पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रदान की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामनिवास ने बताया कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में 12 दिव्यांगजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 16 के लिए श्रवण यंत्र, 16 के लिए बैसाखी, 7 के लिए ट्राई साइकिल, 18 के लिए छड़ी, 3 के लिए व्हीलचेयर, 9 के लिए सर्वाइकल कॉलर, 3 के लिए कमोड चेयर और 28 के लिए कमर, हाथ व पैर के पट्टे/बेल्ट के आवेदन तैयार किए गए। इसके अतिरिक्त, एक व्हीलचेयर, एक सीपी व्हीलचेयर और दो वॉकर के लिए भी आवेदन किए गए।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक गूगनराम, पंकज कुमार, विशाल मोरी, डॉ. अतानुर्रहमान, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के अजय तसीड़, अमित अली कच्छावा, रिछपाल सैनी और कैलाश पालिवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पार्षद अजय तसीड़ ने इस दौरान सामाजिक सुरक्षा विभाग पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी दिव्यांगों को बुलाकर कई बार आवेदन फार्म तैयार कर लेते हैं, लेकिन उन्हें उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930182


