[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“रेजांग ला के अहीर वीर”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
लाइफस्टाइल

“रेजांग ला के अहीर वीर”

“रेजांग ला के अहीर वीर”

बर्फीली ऊँची चोटियों पर, रणभूमि थी तंग बड़ी,
लेकिन वीरों की छाती में, थी हिम्मत सौ गज से भी बड़ी।
रेजांग ला की वीरगाथा, आज भी जग में गूंज रही,
जहाँ अहीर जवानों की जाँबाज़ी अमर ध्वज सा उड़ती रही।

संसाधन कम, गोला-बारूद भी सीमित था उस रात,
पर मन में था रण-घोष – “वंदे मातरम्, जय भारत!”
दलगत संख्या कम सही, पर मनोबल का सागर साथ,
अहीर वीरों ने चीन के पर्वत-से अहंकार को चूर किया उसी रात।

-30 की ठिठुरन में भी उनका जोश नहीं था हारा,
“सी कम्पनी” के रणबांकुरों ने लिख डाला अभिनव इतिहास सारा।
120 थे धरती-पुत्र, भिड़े थे 2000 से भी ज्यादा से,
109 ने हँसते-हँसते दे डाले प्राण, पर तिरंगा गिरने न दिया हाथ से।

चीनी सेना थर्रा उठी, जब देखा साक्षी रण का हाल,
देह जमी, पर उँगली ट्रिगर पर थी – अद्भुत था वो कमाल।
दुनिया ने माना – शौर्य का मापदंड बदलना होगा,
अगर पराक्रम समझना हो तो रेजांग ला के अहीर वीरों को पढ़ना होगा।

हे अमर शहीदों! तुमने सिखाया –
राष्ट्रभक्ति केवल शब्द नहीं, यह जीवन का उत्सर्ग है।
तुम्हारी गाथा हर भारतवंशी के दिल में
वीरता का अमिट संस्कार बनकर बस गई है।

तुम्हें नमन, हे मातृभूमि के लालो,
तुम्हारा बलिदान अमर है, अक्षय है, अपार है।
जब-जब तिरंगा ऊँचा लहराएगा—
दुनिया गर्व से कहेगी: यही हैं रेजांग ला के अहीर वीरों का संसार है!

जय हिंद!
एडवोकेट डॉ. उमराव सिंह यादव
मुख्य ट्रस्टी, राव श्योचंद राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट.
संरक्षक, वीर अहीर निर्माण सेना राजस्थान.
प्रदेश अध्यक्ष, दी टैक्स बार एसोसिएशन राजस्थान.
संरक्षक, आईना शेखावाटी समाचारपत्र.
प्रदेश महासचिव, राजस्थान ओबीसी प्रदेश काँग्रेस कमेटी.
सह ब्रांड एम्बेसडर, गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल
पूर्व राजकीय अधिवक्ता, राजस्थान टैक्स बोर्ड

Related Articles