[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के कंवरपुरा में चिकित्सा शिविर:338 मरीजों का हुआ चेकअप, यूथ क्लब ने डॉक्टरों का जताया आभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के कंवरपुरा में चिकित्सा शिविर:338 मरीजों का हुआ चेकअप, यूथ क्लब ने डॉक्टरों का जताया आभार

चिड़ावा के कंवरपुरा में चिकित्सा शिविर:338 मरीजों का हुआ चेकअप, यूथ क्लब ने डॉक्टरों का जताया आभार

चिड़ावा : चिड़ावा के कंवरपुरा स्थित सामुदायिक विकास भवन में रविवार को यूथ क्लब ने एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान चिकित्सकों का अभिनंदन भी किया गया। शाम चार बजे तक चले इस शिविर में आसपास के क्षेत्रों से कुल 338 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और निशुल्क परामर्श व दवाइयां प्राप्त कीं।

शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था। इस पहल में विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

मरीजों की जांच और उचित परामर्श देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम मौजूद थी, जिसमें जनरल सर्जन डॉ. राजेश कटेवा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश कटेवा, फिजिशियन डॉ. रजनेश माथुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता मील और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल राव शामिल थे।

इन सभी चिकित्सकों के नेतृत्व में रोगियों की गहन जांच की गई और उन्हें बीमारियों के अनुसार इलाज के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। जांच के बाद सभी 338 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

यूथ क्लब के सदस्यों ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और व्यवस्था बनाए रखने में चिकित्सकों का पूरा सहयोग किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की उम्मीद जताई।

यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

Related Articles