सिंघाना में थाने के सामने मृत पशु मिला:सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका की अनदेखी पर लोगों ने जताया रोष
सिंघाना में थाने के सामने मृत पशु मिला:सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका की अनदेखी पर लोगों ने जताया रोष
सिंघाना : सिंघाना कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। देर रात सिंघाना थाने के सामने ओल्ड रिलायंस टावर के पास मोहल्ला फकीरा क्षेत्र में एक मृत पशु का शव मिला। स्थानीय निवासियों ने सुबह करीब 8 बजे ही नगरपालिका अधिकारियों और सफाईकर्मियों को इसकी सूचना दी थी, लेकिन शाम तक शव को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शव सड़ने के कारण आसपास के क्षेत्र में बदबू फैलने लगी है। जिससे स्थानीय लोगों में संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस थाने के ठीक सामने पड़े इस शव को हटवाने के लिए नगरपालिका ने कोई पहल नहीं की और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा।
स्थानीय निवासी इक़बाल ने बताया कि सुबह से लगातार फोन करने के बावजूद नगरपालिका कर्मचारियों ने आने से इनकार कर दिया। एक अन्य निवासी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सुबह 8 बजे फोन किया था, लेकिन शाम तक कोई नहीं आया। यह नगरपालिका की घोर लापरवाही का उदाहरण है।
इस संबंध में नगरपालिका ईओ और सफाई निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मृत पशु को हटवाने और क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी अपील की है। इस घटना ने कस्बे की सफाई व्यवस्था और नगरपालिका की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930434

