[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाल दिवस पर नानी विद्यालय में जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम — जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस के 100 दिवसीय अभियान को मिला बल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बाल दिवस पर नानी विद्यालय में जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम — जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस के 100 दिवसीय अभियान को मिला बल

बाल दिवस पर नानी विद्यालय में जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम — जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस के 100 दिवसीय अभियान को मिला बल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नानी में बाल कल्याण समिति, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस एवं गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी संजना शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल नमिता साबू, सरपंच प्रतिनिधि नाथूराम बाजिया, विद्यालय स्टाफ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुर बहड़, सदस्य बिहारीलाल बालान तथा गायत्री सेवा संस्थान से जिला समन्वयक नरेश बेरी, अभिषेक बगड़िया, जितेंद्र नाथावतपुरा, एवं मीना कुमारी उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें विशेष वेशभूषा कार्यक्रम ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कक्षा 5 की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित शानदार नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बाल वीरता, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति का सजीव चित्रण किया गया।

स्व–जागरूकता विषय पर प्रियंका, खुशी और कनिष्का ने प्रभावी विचार प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रियांशी शर्मा एवं उनकी टीम को विजेता घोषित किया गया, जिन्हें बाल कल्याण समिति की ओर से पुरस्कार दिया गया। विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम के आकाश, जिन्होंने चाचा नेहरू का रूप धारण किया, कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बने और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुर बहड़ ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व, उनके बाल–प्रेम और शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को गुड टच – बैड टच, बाल सुरक्षा कानूनों एवं विभिन्न आपातकालीन हेल्पलाइन के महत्व पर विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जागरूकता ही वह शक्ति है जो बच्चों को हर परिस्थिति में सुरक्षित रखती है।

समिति सदस्य बिहारीलाल बालान ने बच्चों को विभिन्न बाल–सुधार, सामाजिक कल्याण और सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार बच्चों के शिक्षा, सुरक्षा और उत्थान के लिए कई प्रभावी योजनाएँ चला रही है, जिनका लाभ हर ज़रूरतमंद बच्चे तक पहुँचना चाहिए।

Related Articles