[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: जिला कलेक्टर ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: जिला कलेक्टर ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: जिला कलेक्टर ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को सूचना केंद्र में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में वक्ताओं ने बिरसा मुंडा के अद्वितीय योगदान, उनके संघर्षपूर्ण जीवन तथा जनजातीय समाज को संगठित करने में उनकी अहम भूमिका का स्मरण किया। प्रदर्शनी में जनजातीय कला, संस्कृति, पारंपरिक हस्तशिल्प, आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिन्हें जनसमूह द्वारा उत्साहपूर्वक देखा गया।

जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आदिवासी कल्याण के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर राजस्थान में जनजातीय समुदायों के विकास के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी अंजली सैनी, अधीक्षण अभियन्ता रमेश कुमार मीणा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका, जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्रप्रकाश महर्षि, राकेश लाटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें।

Related Articles