बच्चे देश की धरोहर, देश का भविष्य है – एएसपी गिरधारी लाल शर्मा
बच्चे देश की धरोहर, देश का भविष्य है - एएसपी गिरधारी लाल शर्मा
नीमकाथाना : दिल्ली बाईपास पर स्थित गुढ़ा एजुकेशन हब द्वारा संचालित गुढ़ा पब्लिक स्कूल नीम का थाना में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने मां सरस्वती की आराधना करते हुए दीप प्रज्वलन कर और जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने खाद्य स्टॉल, विज्ञान मॉडल, गेम कॉर्नर, हस्तशिल्प और सजावटी वस्तुओं के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बच्चों द्वारा बनाई गई आर्ट गैलरी ने अभिभावकों और आगंतुकों का दिल जीत लिया। जिसमें अभिभावकों और बच्चों ने जमकर खरीददारी की। मेले में विद्यार्थियों द्वारा संचालित विभिन्न स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने अपने हाथों से बनाई वस्तुओं, स्वादिष्ट व्यंजनों और रचनात्मक सामग्रियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मेले में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना भी की। बच्चों द्वारा तैयार खिलौने, आर्ट-क्राफ्ट, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ और फूड स्टॉल पूरे समय भीड़ से भरे रहे। फन गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। जादूगर सम्राट अमर के हैरतअंगेज जादुई करतबों ने पूरे कार्यक्रम का मनोरंजन स्तर और बढ़ा दिया।
एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने कहा, “बच्चे देश की सच्ची पूँजी हैं। बाल मेला उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने, सीखने और आत्मविश्वास विकसित करने का बेहतरीन अवसर देता है। यह देखकर खुशी हुई कि गुढ़ा पब्लिक स्कूल शिक्षा को व्यावहारिक अनुभवों से जोड़कर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन सम्पत बेनीवाल ने कहा, “बाल मेला बच्चों की कल्पनाशक्ति, कौशल और आत्मविश्वास को उड़ान देने का सशक्त माध्यम है। हम हर बच्चे को समान अवसर और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गुढ़ा एजुकेशन हब सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता रहेगा।”
विद्यालय के निदेशक के. सत्येंद्र ने कहा, “ऐसे आयोजन छात्रों को जीवन कौशल सीखने, संवाद क्षमता बढ़ाने और सामाजिक जुड़ाव विकसित करने में अत्यंत सहायक होते हैं। विद्यालय प्रबंधन का सदैव प्रयास है कि बच्चों को नवाचार और रचनात्मकता के सर्वोत्तम अवसर मिलें।”
प्रधानाचार्य डॉ. पी.के. भाटी ने कार्यक्रम के अंत में सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बाल दिवस पर आयोजित इस भव्य मेले को सफल बनाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। उन्होंने कहा कि बच्चों की ऊर्जा, प्रतिभा और मुस्कान ही हमारे प्रयासों की वास्तविक प्रेरणा है। विद्यालय परिवार की ओर से सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नीमकाथाना एडीजे सन्तोष चौधरी की माता राकेश देवी का विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय फाउंडर मेंबर सत्यवीर बेनीवाल, प्रशासक अजय धायल, आई थर्टी एकेडमिक हेड डॉ. आनंद नेहरा,सीनियर कॉर्डिनेटर दिनेश शर्मा, मिडिल कॉर्डिनेटर वर्षा कुमावत, शिक्षक गण, अभिभावक व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930444

