[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग:रामगढ़ शेखावाटी में थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग:रामगढ़ शेखावाटी में थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग:रामगढ़ शेखावाटी में थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़ शेखावटी : रामगढ़ शेखावाटी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आगामी मकर संक्रांति के मद्देनजर चाइनीज मांझे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांझे का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने पुलिस थाना अधिकारी प्रकाशचंद्र को यह ज्ञापन सौंपा। इसमें चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।

ट्रस्ट के संभाग प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि चाइनीज मांझे में नायलॉन, बिजली संचालित सामग्री और प्लास्टिक धातु होती है। यह सामग्री मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों और प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री, उत्पादन और उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी कोई चाइनीज मांझे की बिक्री करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपते समय प्रशांत जोशी, श्रीकांत मिश्रा, मनोज छापोलिया, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन दाधीच, पार्षद मकसूद भाटी, पार्षद सुरेंद्रसिंह कर्णावत सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles