[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समर्थपुरा विद्यालय मे ड्रेस पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

समर्थपुरा विद्यालय मे ड्रेस पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

सेवार्थ फाउंडेशन सहगल परिवार और स्टॉफ द्वारा स्काउट गाइड की ड्रेस का वितरण

सीकर : सीकर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा में सेवार्थ फाउंडेशन के द्वारा स्काउट की बालिकाओं को गर्म जैकेट वितरित की गई। संस्था के मुख्य भामाशाह आनंद सिहोटिया ने बताया कि भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मैं भाग लेने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा सीकर के आठ गाइड व एक गाइड कैप्टन पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय जंबूरी में भाग लेंगे व स्थानीय संघ सीकर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे मार्चपास्ट सिग्नेलिंग, हैंडीक्राफ्ट, नृत्य, वेस्ट से बेस्ट आइटम बनाना, शिविर कला, प्रदर्शनी स्किलोंरामा, आदि की तैयारी कर रही है।

विद्यालय से जंबूरी में गाइड कैप्टन पुष्पा भाकर के नेतृत्व में गाइड गजल , मोनिका, नेहा, अलका शर्मा, सनी, पूजा, मोनू मुस्कान भाग लेंगे। बालिकाओं को आज स्काउट गाइड ड्रेस का वितरण किया गया जिस में गर्म जैकेट सेवार्थ फाउंडेशन की ओर से एक ड्रेस और जूते स्टाफ की ओर से एक ड्रेस सहगल परिवार की ओर से दिए गए। इस दौरान संस्था प्राचार्य इंदिरा चौधरी, प्रीति सिहोटिया, रोहित सिहोटीया, मीनू बिजारणिया, पुष्पा भाकर उपस्थित रहें।

Related Articles