अजाक संस्था ने तीन बच्चों को गोद लिया:जयपुर हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को सहारा
अजाक संस्था ने तीन बच्चों को गोद लिया:जयपुर हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को सहारा
अजीतगढ़ : जयपुर के हरमाड़ा में हुए डंपर सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद अजाक संस्था ने पीड़ित परिवार के बच्चों की मदद का ऐलान किया है। संस्था ने बच्चों के संपूर्ण पालन-पोषण और शिक्षा का जिम्मा उठाने की बात कही है। संस्था के संरक्षक और पूर्व आईजी सतवीर सिंह ने तीन पीड़ित बच्चों को गोद लिया है। उन्होंने इन बच्चों की पूरी पढ़ाई और देखभाल का खर्च उठाने का संकल्प लिया है। अजाक संस्था के सदस्यों ने घटना से प्रभावित सीपुर गांव का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व आईजी सतवीर सिंह, एडवोकेट चेतराम रायपुरिया, महेंद्र कुमार आनंद, सेवानिवृत्त बीएसएनएल अधिकारी सूरजमल, अजाक संस्था के महासचिव पूरण वेरी, प्रधानाचार्य बाबू लाल बुनकर, सेवानिवृत्त पीएमओ डॉ. ओ.पी. वर्मा, सेवानिवृत्त जलदाय विभाग पूरण चंद रैय्या, एसबीआई मैनेजर सीताराम बुनकर, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक पूरण गोठवाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, समाजसेवी सीताराम रायपुरिया, मुकेश वर्मा (अक्षय नैनावत), नागरमल, किशोर पुरा और मोहनलाल बुनकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921706


