मौसमी और लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों से बचाव पर दिया जोर
आरोग्य समिति की त्रय मासिक व आयुष्मान आरोग्यमन्दिर की मासिक बैठक संपन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : ज़िले के गुसांईसर ग्राम स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय में विभिन्न विभागीय गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान मनीष शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित आरोग्य समिति की बैठक में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने समिति का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया, औषधालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर की गतिविधियों की प्रगति से अवगत करवाया। शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर व औषधालय में गुणवत्तापूर्ण औषधियां उपलब्ध हैं जिनसे औषधालय परिक्षेत्र के अधिकाधिक लोगों को आयुष पद्धति की सुविधायें दी जाती हैं। बैठक में औषधालय व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की जरूरत के मद्देनजर दानदाता के सहयोग से बोरवेल बनवाने व परिसर में सी सी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव पारित किये गये।
इसके तुरंत बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर टीम की मासिक बैठक रखी गई, जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्षेत्र की आशाओं द्वारा कैचमेंट एरिया के घरों का सर्वे करके भरे हुए फैमिली इंपैलनमैंट फार्म एवं सीबैक फार्म जमा किये गयेऔर आगामी माह के सर्वे के लिये प्रपत्र एवं घरों में वितरण हेतु ब्रोसर दिये गये। इसी दौरान दो माह में एक सात दिवसीय” जीवन शैली परिवर्तन” कैंप भी प्रारंभ किया गया जिसमें उपस्थित जन को जीवन शैली को सही रखकर लाईफस्टाईल डिजीज (एनसीडी) से बचाव, मौसमी बीमारियों से बचाव की स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य दिनेश कटेवा, जगदीश प्रसाद शर्मा, धूड़ाराम प्रजापत, राजेन्द्र झिकनाडिया, रक्षा कत्थक पंच, ए एन एम ज्योति, आशा सुबीता देवी, नेमा देवी, सरोज, लोकेश कुमार (यो. प्र.) पुष्पा कुमारी (यो. प्र. म) आदि उपस्थित थे। औषधालय के वरिष्ठ कम्पाउंडर राकेश कुमार ने बैठकों की व्यवस्था की एवं समस्त कार्यवाही लिखित की। अध्यक्ष मनीष शर्मा ने समिति की कार्यवाही एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रगति को प्रशंसनीय बताया। सजगता से कर्तव्य पालन के लिए औषधालय स्टाफ की सराहना की, धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का विसर्जन किया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010985


