[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सार्वजनिक शौचालयों की सफाई नहीं होने पर प्रदर्शन:सादुलपुर में दुकानदारों और वाहन चालकों ने लगाया सांकेतिक जाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सार्वजनिक शौचालयों की सफाई नहीं होने पर प्रदर्शन:सादुलपुर में दुकानदारों और वाहन चालकों ने लगाया सांकेतिक जाम

सार्वजनिक शौचालयों की सफाई नहीं होने पर प्रदर्शन:सादुलपुर में दुकानदारों और वाहन चालकों ने लगाया सांकेतिक जाम

सादुलपुर : सादुलपुर में मंगलवार को सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति को लेकर दुकानदारों और वाहन चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड से कोर्ट रोड तक सांकेतिक जाम लगाया और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

पालिका प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए

यह प्रदर्शन किसान नेता जगत सिंह के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ ‘पालिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। उनका आरोप था कि शहर के अधिकांश सार्वजनिक शौचालयों की हालत बेहद खराब है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक ओर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वच्छता के नाम पर बाइक रैली निकाल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर के सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी और बदबू के कारण प्रवेश करना भी मुश्किल हो गया है। सफाई के अभाव में आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पालिका प्रशासन से मांग की कि केवल रैली निकालने के बजाय धरातल पर काम किया जाए। उन्होंने शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों की तत्काल और उचित सफाई सुनिश्चित करने की अपील की।

Related Articles