[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में बढ़ती चोरियों को लेकर आक्रोश:आरएलपी ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में बढ़ती चोरियों को लेकर आक्रोश:आरएलपी ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

सरदारशहर में बढ़ती चोरियों को लेकर आक्रोश:आरएलपी ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने पुलिस अधीक्षक, चूरू के नाम एक ज्ञापन पुलिस वृत्त अधिकारी को सौंपा। आरएलपी पदाधिकारियों ने बताया कि हाल ही में मेलूसर ग्राम पंचायत के बलाल गांव में रात को सेंध लगाकर दो बकरियां चोरी कर ली गईं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं।

ज्ञापन में बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि की आशंका बढ़ जाती है। पार्टी ने पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मांग की। उन्होंने गांवों में बीट कांस्टेबल की नियुक्ति और शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रात्रि गश्त मजबूत करने की अपील की। इसके अतिरिक्त, गांवों में घूम-घूमकर सामान बेचने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके पहचान पत्र की जांच अनिवार्य करने की मांग भी की गई।

पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि इससे आमजन का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा और अपराधों पर नियंत्रण संभव होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष धीरेंद्र सैनी, रुपचन्द सहारण, बलबीर भारती, आशिष कुड़ी, लक्ष्मण सिंह डुडी, सोनू, अमित सहित कई पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles