[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी के सीताराम मंदिर में चोरी:1दर्शन करने के बहाने आई महिला और युवती, दानपात्र से चुराए रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी के सीताराम मंदिर में चोरी:1दर्शन करने के बहाने आई महिला और युवती, दानपात्र से चुराए रुपए

खाटूश्यामजी के सीताराम मंदिर में चोरी:दर्शन करने के बहाने आई महिला और युवती, दानपात्र से चुराए रुपए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर में धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी कस्बे में सीताराम मंदिर में चोरी हो गई। एक महिला और युवती दर्शन करने के बहाने मंदिर में आई। इसके बाद बड़ी ही चालाकी से दानपात्र से रुपए चुराकर चली गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोरी करते नजर आई है।

सीसीटीवी में नजर आई चोर युवती और महिला

मंदिर पुजारी गिरीराज माटोलिया ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। वे नीचे की तरफ बने हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करके ऊपर चले गए थे। इस दौरान दानपात्र में नोट और सिक्के रखे हुए थे। वापस आने पर दानपात्र में नोट नहीं मिले।

मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो एक युवती और महिला नजर आई। दोनों ने मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद युवती सीढ़ियों की तरफ चली गई। वहीं महिला सीढ़ियों से नीचे आई। उसने दानपात्र में रखे नोट और सिक्के चुरा लिए। फिलहाल पुजारी ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है।

महिलाओं का चेन स्नेचिंग गिरोह भी कर चुका वारदात

बता दें कि खाटूश्यामजी में महिला गिरोह की ओर से चोरी करने की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी महिला गिरोह करीब आधा दर्जन चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Related Articles