श्रीमाधोपुर में हो रही दूषित पानी की आपुर्ति:वार्ड 3 में लीकेज के कारण बदबूदार पानी की सप्लाई, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीमाधोपुर में हो रही दूषित पानी की आपुर्ति:वार्ड 3 में लीकेज के कारण बदबूदार पानी की सप्लाई, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड 3 स्थित तिवाड़ी मोहल्ले में नल से दूषित और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। यह समस्या जलदाय विभाग की पाइपलाइन में लीकेज से उत्पन्न हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान जलदाय विभाग की मुख्य राइजिंग पाइपलाइन टूट गई थी। इसके बाद विभाग ने मरम्मत कार्य नहीं करवाया।
दिलीप तिवाड़ी, नरेंद्र तिवाड़ी, चंद्रपाल महर्षि, अतुल कुमावत, आजाद कुमावत, विष्णुदत्त शर्मा और गजानंद तिवाड़ी सहित अन्य निवासियों ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों के अनुसार मुख्य पाइपलाइन में कई जगह लीकेज हैं। पानी की आपूर्ति भी अनियमित है, जो कभी पांच तो कभी छह दिन में एक बार होती है। जब पानी आता है, तो वह गंदा और दूषित होता है।
वार्डवासियों ने बताया कि पिछले सप्ताह भी इसी तरह गंदा पानी आया था। इस संबंध में जलदाय विभाग में मौखिक शिकायतें भी की गईं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूषित पानी की आपूर्ति से क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
इस मामले में जलदाय विभाग के जेईएन धर्मेंद्र रोज ने कहा कि वार्डवासियों ने उन्हें गंदे पानी की शिकायत नहीं की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि गंदा पानी आ रहा है, तो आपूर्ति के समय जांच करवाकर पाइपलाइन को ठीक किया जाएगा और शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921366


