चूरू में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह:पूर्व एसपी केशर सिंह ने कहा- जनता के हित में पुलिस कार्य सराहनीय
चूरू में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह:पूर्व एसपी केशर सिंह ने कहा- जनता के हित में पुलिस कार्य सराहनीय
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। यह समारोह रविवार को पुलिस लाइन सभागार में हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व एसपी केशर सिंह शेखावत ने की। पूर्व एसपी केशर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस सेवा में जनता के हितों को ध्यान में रखकर किया गया कार्य सराहनीय होता है। इससे आमजन और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य बना रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान परोपकार के अनेक कार्य कर सकते हैं, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है और वे पुलिस की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।
केशर सिंह ने जोर देकर कहा कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राजस्थान पुलिस की हर संभव सहायता करने को तैयार हैं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि इन कर्मियों के पास काम का काफी अनुभव है, जो पुलिस विभाग के लिए उपयोगी हो सकता है। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों ने पूर्व निरीक्षक रूपसिंह, पूर्व एएसपी इस्माइल खान और पूर्व एसआई लालचंद सहित अन्य पूर्व अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व एएसपी अयूब खान, जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह, सचिव गन्नी मोहम्मद और कोषाध्यक्ष बीरबल शर्मा सहित लगभग 50 कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920758


