[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क सुरक्षा पर सख्ती: चूरू में 791 में से 644 बाल वाहिनियों की आरसी निलंबित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क सुरक्षा पर सख्ती: चूरू में 791 में से 644 बाल वाहिनियों की आरसी निलंबित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप परिवहन विभाग का बड़ा अभियान, शिक्षा संस्थानों को दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप सड़क सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार अब पूरी सख्ती के मूड में है। “हर नागरिक सुरक्षित यात्रा करे, हर बालक सुरक्षित घर लौटे” – इस संकल्प को साकार करने के लिए चूरू जिले में परिवहन विभाग ने स्कूलों की बाल वाहिनियों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिले में पंजीकृत 791 वाहिनियों में से 644 की आरसी निलंबित कर दी गई। कार्रवाई ने जिलेभर के स्कूल परिवहन संचालकों में हड़कंप मचा दिया।

बाल वाहिनियों की बड़ी जांच: फिटनेस, इंश्योरेंस और प्रदूषण जांच में खामियां उजागर

जिला परिवहन अधिकारी नरेश कुमार बसवाल ने बताया कि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा और पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। परिवहन टीम ने स्कूली वाहनों की फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र और आरसी नवीनीकरण की जांच की। जांच में 668 बाल वाहिनियां अनफिट पाई गईं, जिनकी आरसी तुरंत निलंबित कर दी गई। बाद में 24 वाहिनियों ने दस्तावेज पूरे करने के बाद अपनी आरसी पुनः रिलीज कराई।

फिलहाल जिले में : चूरू में 94, राजगढ़ में 233, तारानगर में 168, सरदारशहर में 51, सुजानगढ़ में 60 और रतनगढ़ में 38 बाल वाहिनियों की आरसी निलंबित है।

शिक्षा विभाग के ज़रिए सख्त निर्देश: अवैध संचालन पर रद्द होगी मान्यता

डीटीओ बसवाल ने बताया कि अब शिक्षा विभाग के माध्यम से संस्था प्रधानों से शपथ-पत्र लिया जा रहा है कि वे केवल वैध और फिट वाहनों का ही संचालन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शपथ-पत्र देने के बावजूद किसी स्कूल द्वारा अनफिट या अवैध वाहन चलाते हुए पाया गया, तो संस्थान की मान्यता रद्द की जाएगी और कठोर विभागीय कार्रवाई होगी।

विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

डीटीओ ने सभी विद्यालय प्रबंधनों से अपील की कि वे बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। “सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” उन्होंने कहा।

Related Articles