[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट-गाइड शिविर में सीखे हुए का करें व्यावहारिक प्रयोग : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्काउट-गाइड शिविर में सीखे हुए का करें व्यावहारिक प्रयोग : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया स्काउट एंड गाइड के राज्य पुरस्कार अनुशंसा शिविर का अवलोकन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्काउट एंड गाइड के राज्य पुरस्कार अनुशंसा शिविर का अवलोकन किया तथा स्काउट- गाइड से रूबरू होते हुए संवाद किया। इस अवसर पर सुराणा ने स्काउट व गाइड के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड कैंप जैसी गतिविधियां युवाओं को नकारात्मकता से दूर रखती हैं। स्काउट व गाइड शिविर की गतिविधियां अनुशासन और कर्तव्यपरायणता का विकास करती हैं और आत्मविश्वास सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि स्काउट – गाइड यहां सीखे गए अनुभवों का व्यावहारिक प्रयोग करें तथा सामाजिक उन्नयन में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने स्काउट एंड गाइड शिविर के दौरान गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी ली तथा विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस मौके पर सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। स्काउट सीओ महिपाल सिंह ने व्यवस्थाओं तथा शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कुल 326 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में अनुशंसा प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्यपाल द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

Related Articles