[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कॉर्पियो पलटी, ममेरे भाइयों की मौत:भात भरने के बाद बारात में जा रहे थे, रॉन्ग साइड से आई कार से बचने के दौरान हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

स्कॉर्पियो पलटी, ममेरे भाइयों की मौत:भात भरने के बाद बारात में जा रहे थे, रॉन्ग साइड से आई कार से बचने के दौरान हादसा

स्कॉर्पियो पलटी, ममेरे भाइयों की मौत:भात भरने के बाद बारात में जा रहे थे, रॉन्ग साइड से आई कार से बचने के दौरान हादसा

सादुलपुर : चूरू के सादुलपुर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 5 लोग गंभीर घायल हो गए। स्कॉर्पियो सवार लोग बुआ के घर भात भरने के बाद बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सादुलपुर-बहल मार्ग पर राघा गांव के पास गुरुवार देर रात 11 बजे हादसा हुआ।

कासनी से हमीरवास जाते समय हादसा

सादुलपुर के पास स्थित गागड़वास गांव निवासी घायल युवक प्रवीण (25) पुत्र जय सिंह पूनिया ने बताया-मैं स्कॉर्पियो चला रहा था। मेरे साथ मेरे ही गांव के कृष्ण (28) पुत्र पृथ्वी सिंह, सुमित पूनिया (17) पुत्र विनोद पूनिया, रवि (27) पुत्र दलवीर सिंह, सुरेंद्र (26) पुत्र मस्तान सिंह, अनुराग (25) पुत्र सुखलाल के अलावा हरियाणा के विंडोला निवासी कृष्ण की छोटी बुआ का बेटा सोमवीर (26) पुत्र रामकिशन थे।

हम कृष्ण की बड़ी बुआ के बेटे की शादी में भात लेकर हरियाणा के कासनी गए थे। यहां भात करने के बाद यहां से उसी की बारात में सादुलपुर के हमीरवास जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने से रॉन्ग साइड से एक कार आई। उससे बचने के दौरान मेरी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटी खा गई।

रॉन्ग साइड से आ रही कार से बचने के प्रयास में हादसा

हादसे में कृष्ण और सोमवीर की मौत हो गई। वहीं कार सवार अन्य 5 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से सादुलपुर के निजी अस्पताल ले गए। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजन 4 घायलों (सुमित पूनिया, रवि, सुरेंद्र, मस्तान सिंह) को उपचार के लिए हरियाणा के हिसार ले गए। प्रवीण का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने शवों को सादुलपुर के राजकीय रेफरल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। कृष्ण और सोमवीर दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। कृष्ण के पिता का 7 साल पहले निधन हो चुका है। कृष्ण का भाई दिव्यांग है, वह खेती करता है। वहीं सोमवीर 2 भाई और एक बहन है। सोमवीर के पिता खेती करते हैं।

सादुलपुर अस्पताल में घायलों का उपचार किया।
सादुलपुर अस्पताल में घायलों का उपचार किया।
घायलों की हालत गंभीर होने पर इन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायलों की हालत गंभीर होने पर इन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायल प्रवीण स्कॉर्पियो चला रहा था।
घायल प्रवीण स्कॉर्पियो चला रहा था।

Related Articles