पीएम श्री चामेली देवी स्कूल में खिलाड़ियों का सम्मान:पालिका अध्यक्ष ने दिए 11 हजार, राज्य स्तरीय एथलीट निशा शर्मा को सम्मानित किया
पीएम श्री चामेली देवी स्कूल में खिलाड़ियों का सम्मान:पालिका अध्यक्ष ने दिए 11 हजार, राज्य स्तरीय एथलीट निशा शर्मा को सम्मानित किया
बुहाना : बुहाना के पीएम श्री चामेली देवी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, इंग्लिश मीडियम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय एथलीट निशा शर्मा को राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में सम्मानित किया गया, जिन्होंने लगातार तीन स्वर्ण पदक जीते हैं।
समारोह की मुख्य अतिथि एसडीएम बुहाना पूनम मीना रहीं और अध्यक्षता सीबीईओ बुहाना वेदप्रकाश रांगेय ने की। नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ सिंह, समाजसेवी महेंद्र सिंह, एसबीआई बैंक मैनेजर संदीप किरोड़ीवाल और कृष्ण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला बेस्ट एथलीट भूमिका सहित भावना, मानसी, मोनू, अन्नू, रक्षिता, आरती, नव्या सैनी और तन्नू गुंजन जैसी अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ सिंह ने खिलाड़ियों को 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। एसबीआई बैंक मैनेजर संदीप किरोड़ीवाल ने खिलाड़ियों को एक सोने का सिक्का प्रदान किया। मुख्य अतिथि पूनम मीना ने कहा कि खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और संघर्ष का प्रतीक हैं, और ग्रामीण बालिकाओं का राज्य स्तर पर पहुँचना पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।
सीबीईओ वेदप्रकाश रांगेय ने स्कूल की खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों की सराहना की। प्रधानाचार्य मंजू ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें आत्मनिर्भर और अनुशासित बनाना है। समारोह का मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सत्यपाल सिंह कुलहर ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और सत्यपाल सिंह कुलहर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर खिलाड़ियों, अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010797

