[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में वंदे मातरम्@150, UDH मंत्री पहुंचे शहीद स्मारक:बोले- राष्ट्रगीत सुनते ही रोम-रोम खड़ा हो जाता है, यही हमारी एकता की पहचान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में वंदे मातरम्@150, UDH मंत्री पहुंचे शहीद स्मारक:बोले- राष्ट्रगीत सुनते ही रोम-रोम खड़ा हो जाता है, यही हमारी एकता की पहचान

सीकर में वंदे मातरम्@150, UDH मंत्री पहुंचे शहीद स्मारक:बोले- राष्ट्रगीत सुनते ही रोम-रोम खड़ा हो जाता है, यही हमारी एकता की पहचान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 साल पूरे होने पर देशभक्ति आयोजन शुरू हो गए हैं। इस मौके पर पहुंचे UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- राष्ट्रगीत सुनते ही रोम-रोम खड़ा हो जाता है। यही हमारी एकता की पहचान है।

पहले दिन गुरुवार को शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शाम साढ़े 5 बजे शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा- वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, भारत की आजादी की लड़ाई का, राष्ट्रीय एकता और स्वदेश की भावना है। यह गीत सुनते ही हमारा रोम-रोम खड़ा हो‌ जाता, ये एकता ही हम सबकी ताकत है।

मंत्री खर्रा ने कहा- बलिदान, त्याग और देशभक्ति का जीवंत प्रतीक है। कई स्वतंत्रता सेनानियों ने वंदे मातरम् की गूंज से प्रेरित होकर मातृभूमि के लिए प्राण दे दिए।

राष्ट्रगीत से आने वाली‌ पीढ़ियां लेंगी प्रेरणा

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- राष्ट्रगीत से आने वाली‌ पीढ़ियां भी प्रेरणा लेंगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, जिला संयोजक राजकुमार महलां, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, UIT सेक्रेटरी जेपी गौड़, पूर्व UIT चेयरमैन हरिराम रणवां, नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बिजेंद्र सिंह महलां, जिला साक्षरता अधिकारी चंद्रप्रकाश महर्षि, तेजप्रकाश सैनी, जितेंद्र कारंगा आदि मौजूद रहे।

Related Articles