सुजानगढ़ में तेलियान समाज के 46 जोड़ों का सामूहिक निकाह:विद्वानों ने फिजूलखर्ची, कुरीतियों से बचने का संदेश दिया
सुजानगढ़ में तेलियान समाज के 46 जोड़ों का सामूहिक निकाह:विद्वानों ने फिजूलखर्ची, कुरीतियों से बचने का संदेश दिया
सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में सोमवार को तेलियान वेलफेयर सोसाइटी की ओर से तेलियान शादी हॉल में आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। जिसमें समाज के हजारों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए मुफ्ती इश्क साहब, सैयद मसूद जमा, सैयद महमूद जमा, हाफिज अब्दुल सलाम, शहर काजी अकरम रिजवी आदि विद्वानों ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, शादियों में बढ़ती फिजूलखर्ची पर रोक लगाने, एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
सोसाइटी के सचिव पार्षद जावेद खींची ने बताया- इस बार के सम्मेलन में 46 जोड़ों का निकाह सम्पन्न करवाया गया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों से तेलियान समाज लगातार सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा है, जिसमें आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दूरदराज से भी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल, उपसभापति अमित मारोठिया, बजरंग सेन, मो. रफीक खींची सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे। सदर हाजी मुस्लिम पड़िहार, खजांची टीपू सुल्तान चौहान, मंत्री रोशन अली खींची, महबूब अगवान, रफीक दईया, हमीद दईया, फारूक खींची, आरिफ भाटी, सुल्तान दईया, बिलाल चौहान, हाकम अली अगवान, सत्तार चौहान, आरिफ पंवार, नौशाद खींची, हैदर खींची, अख्तर खींची, खलील दईया ने सम्मेलन की व्यवस्थाएं संभाली।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930491

