[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धुलवा के बलौदा में विशेष डाक सेवा शिविर:जयपुर के अधिकारियों ने दी बचत, बीमा और आधार सेवाओं की जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

धुलवा के बलौदा में विशेष डाक सेवा शिविर:जयपुर के अधिकारियों ने दी बचत, बीमा और आधार सेवाओं की जानकारी

धुलवा के बलौदा में विशेष डाक सेवा शिविर:जयपुर के अधिकारियों ने दी बचत, बीमा और आधार सेवाओं की जानकारी

सूरजगढ़ : बलौदा के पंचायत भवन में शुक्रवार को डाक विभाग द्वारा एक विशेष डाक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को डाकघर की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का फायदा मिला। जयपुर से एपीएमजी प्रियंका गुप्ता और चिड़ावा से सुपरिटेडेंट बी.डी. गोरानी सहित आईपीओ अरविंद कुमार, एमओ सुनिल टेलर और एमओ अरविंद शर्मा जैसे कई अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में पोस्टमास्टर विकास लौहान (महपालवास), मुकेश गुर्जर (उरीका) और नरेंद्र (गादली) ने भी शिरकत की। बलौदा स्कूल के प्रिंसिपल नेतराम यादव और टीचर सवीर कुमार भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को डाकघर बचत योजनाएं, डाक जीवन बीमा, जनसुरक्षा योजनाएं, आधार सेवाएं और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ब्रांच पोस्टमास्टर अमर सिंह ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया और कई नए आधार कार्ड भी बनाए गए।

Related Articles