[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : नवलगढ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार:ग्राम बीलवा से युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : नवलगढ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार:ग्राम बीलवा से युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला

नवलगढ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार:ग्राम बीलवा से युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा I.P.S द्वारा जिले में गंभीर प्रकृति की वारदातों के खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ द्वारा सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण
01 अक्टूबर 2022 को प्रार्थी बजरंगलाल निवासी खेदडो की ढाणी तन परसरामपुरा ने एक रिपोर्ट पेश की कि  29 सितम्बर 2022 को मेरा पुत्र खेत में काम कर रहा था समय करीबन 11 बजे एक वरना गाडी में प्रवीण साखंनिया पुत्र रणजीत सिंह, अरूण पुत्र अशोक कुमार, अनिल कुमार पुत्र महेश कुमार, मुकेश गुर्जर पुत्र प्रहलाद गुर्जर, सुनिल कुमार, मोहित निवासी कोलसिया, संदीप कुमार रेपसवाल आदि एकराय होकर मेरे पुत्र को खेत में काम करते हुए को अपहरण कर के वरना गाड़ी मे डालकर ले गये दो दिन मेरे पुत्र को शराब पिलाकर खेदडो की ढाणी में पोल के बांध कर लाठियो व सरियों से मारपीट की गई जिसका विडियो वायरल हो रहा है। इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 482/ 2022 धारा 143,447,365,341, 323,342 भादस में दर्ज कर अनुसंधान रोहिताश कुमार सउनि द्वारा प्रारंभ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
1. घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा I.P.S के निर्देशानुसार सुनील शर्मा पु.नि. द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर आरोपीगण की तलाश प्रारंभ की गई।
2. पूर्व में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण अरूण, अनिल, प्रवीण अमित पूनिया व मोनू जागिङ को गिरफ्तार किया गया तथा शेष अभियुक्तगण की तलाश जारी रखी गई।
3. पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर मुल्जिमान को चिन्हित कर लगातार संभावित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जाकर दो अभियुक्तगण आशिष उर्फ अंक्की पुत्र चरण सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी बैरी भजनगढ थाना दादिया जिला सीकर को 02 जनवरी 2023 को तथा दिनेश कुमार कालेर पुत्र सुभाषचन्द्र कालेर जाति जाट उम्र 21 साल निवासी बलवन्तपुरा चैलासी थाना नवलगढ़ को 04 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात आरोपी मुल्जिम संदीप कुमार रेपस्वाल पुत्र शिवकरण रेपस्वालजाति जाट उम्र 24 साल निवासी बिलवा थाना नवलगढ़ जिला झुझुनूं को 05 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया गया है।
4. वायरल वीडियो के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित किया जाकर व एफआईआर में नामजद आरोपीयो की तलास जारी है।

गिरफतारशुदा अभियुक्तगण

संदीप कुमार रेपस्वाल पुत्र शिवकरण रेपस्वाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी बिलवा थाना नवलगढ जिला झुझुनूं।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम

1. सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़
2. रोहिताश्व सउनि पुलिस थाना नवलगढ़
3. महेश कुमार कानि न. 453 पुलिस थाना नवलगढ़
4. महेन्द्र कुमार कानि. न. 361 पुलिस थाना नवलगढ

Related Articles