[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में चारा डालते समय बुजुर्ग को सांप ने डसा:परिजन पहले धार्मिक स्थल ले गए, फिर अस्पताल में कराया भर्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में चारा डालते समय बुजुर्ग को सांप ने डसा:परिजन पहले धार्मिक स्थल ले गए, फिर अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू में चारा डालते समय बुजुर्ग को सांप ने डसा:परिजन पहले धार्मिक स्थल ले गए, फिर अस्पताल में कराया भर्ती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : रतनपुरा निवासी एक व्यक्ति को रात में पशुओं को चारा डालते समय एक जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद परिजन उसे पहले गांव के एक धार्मिक स्थल पर ले गए, जहां झाड़-फूंक करवाई गई। इसके बाद डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि मुंशीराम (59) खेतीबाड़ी और पशुपालन का काम करता है। घटना रात के समय हुई जब वह पशुओं के लिए चारा लेने झोपड़े में गया था। चारा लेकर लौटते समय सांप ने उनके पैर में डस लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

सांप के डसने पर मुंशीराम ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी दौरान घर पहुंचे एक पड़ोसी ने डसने वाले सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। परिजन मुंशीराम को एक निजी वाहन से पहले गांव के धार्मिक स्थल ले गए, जहां पारंपरिक झाड़-फूंक की गई।

धार्मिक स्थल पर प्राथमिक उपचार के बाद परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड ले गए। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। परिजन अस्पताल आते समय सांप को बंद डिब्बे में अपने साथ ले आए थे। फिलहाल, बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

Related Articles