[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोलासर में खेत पर काम कर रहे दंपती पर हमला:पानी विवाद में लाठियों से पीटा, मामला दर्ज कराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

रोलासर में खेत पर काम कर रहे दंपती पर हमला:पानी विवाद में लाठियों से पीटा, मामला दर्ज कराया

रोलासर में खेत पर काम कर रहे दंपती पर हमला:पानी विवाद में लाठियों से पीटा, मामला दर्ज कराया

सरदारशहर : सरदारशहर के रोलासर गांव में खेत में काम कर रहे दंपती पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। ये घटना 28 अक्टूबर को हुई, जिसमें दंपती घायल हो गए। घायल महिला कविता ने अपने पति प्रेम नायक के साथ भानीपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कविता ने पुलिस को बताया- वो अपने पति प्रेम नायक के साथ खेत में काम कर रही थीं। तभी गांव के चेतनराम उर्फ पप्पू और उसका बेटा बनवारी खेत में आए। उन्होंने दंपती पर आरोप लगाया कि वे उनके बड़े भाई अर्जुन की ट्यूबवेल से पानी ले रहे हैं और उसे तुरंत बंद करने को कहा।

कविता ने जवाब दिया कि वे सिंचाई के लिए पानी लेते हैं और उसका भुगतान भी करते हैं, पानी मुफ्त में नहीं लिया जा रहा है। इसी बात पर दोनों आरोपी भड़क गए और पति-पत्नी पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों को कई जगह चोटें आईं। पीड़िता कविता ने बताया- आरोपियों ने जाते समय दंपती को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि “अगर समय रहते माफी नहीं मांगी तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित दंपती ने बताया कि उनके पास घटना का वीडियो भी मौजूद है। भानीपुरा थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles