चोरी हुई नई गाड़ी जल्द होगी बरामद:पुलिस निरीक्षक ने कहा- ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वालों पर भी होगा एक्शन
चोरी हुई नई गाड़ी जल्द होगी बरामद:पुलिस निरीक्षक ने कहा- ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वालों पर भी होगा एक्शन
चिड़ावा : चिड़ावा थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक (सीआई) आशाराम गुर्जर की अध्यक्षता में कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप (सीएलजी) और सुरक्षा सखी की बैठक हुई। इस दौरान सीआई ने यातायात व्यवस्था सुधारने और पार्किंग समस्याओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने गत रात्रि चोरी हुई एक नई गाड़ी को जल्द बरामद करने का भी विश्वास जताया। ये बैठक मुख्य रूप से दीपावली के पांच दिवसीय त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस के साथ सहयोग के लिए सीएलजी सदस्यों को धन्यवाद देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
इसका लक्ष्य पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करना भी था। सीआई आशाराम गुर्जर ने सदस्यों के सहयोग की सराहना की। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इनमें प्रमुख रूप से यातायात व्यवस्था में सुधार और वाहनों की पार्किंग संबंधी समस्याएं शामिल थीं। सीआई आशाराम गुर्जर ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजन को इन विषयों पर जागरूक करने की बात भी कही। बैठक में सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया कि गत रात्रि चिड़ावा निवासी हनुमान की धनतेरस पर खरीदी गई एक नई गाड़ी सूरजगढ़ बाईपास पर एक शोरूम के सामने से चोरी हो गई थी। इस संबंध में चिड़ावा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीआई ने जल्द ही वाहन बरामद कर लिए जाने का विश्वास व्यक्त किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930639

