[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ पुलिस की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई:एक साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ पुलिस की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई:एक साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

सूरजगढ़ पुलिस की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई:एक साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

सूरजगढ़ : पुलिस थाना सूरजगढ़ की टीम ने एक वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रमानन्द पुत्र भागीरथ निवासी बेरी, थाना दादीया, जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था और कोर्ट ने उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।

Related Articles