[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में श्मशान घाट से चोरी:रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे चोर, पीतल, तांबे के बर्तन और कपड़े ले गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में श्मशान घाट से चोरी:रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे चोर, पीतल, तांबे के बर्तन और कपड़े ले गए

श्रीमाधोपुर में श्मशान घाट से चोरी:रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे चोर, पीतल, तांबे के बर्तन और कपड़े ले गए

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के ढाणी जयरामकावाली स्थित सैनी समाज मोक्षधाम (श्मशान घाट) में चोरी की घटना सामने आई है। चोर यहां से पीतल और तांबे के बर्तन सहित कपड़े चुरा ले गए। घटना का पता मंगलवार सुबह चला, जब एक कर्मचारी ने श्मशान घाट के ताले टूटे देखे।

कर्मचारी के पहुंचने पर मकान के ताले टूटे मिले और एक कमरे की सीमेंट की जाली भी क्षतिग्रस्त पाई गई। चोरों ने सीढ़ी लगाकर कमरे की जाली तोड़ी और अंदर प्रवेश किया। जांच करने पर पता चला कि कमरे से बर्तन और कपड़े गायब थे।

पार्षद रामनाथ सैनी ने बताया- चोर नारायणबली के अनुष्ठान में उपयोग होने वाले पीतल और तांबे के बर्तनों के साथ-साथ नई पैक लूगड़ियां भी चुरा ले गए। घटना की सूचना श्रीमाधोपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles