स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन नवलगढ़ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह मिट्ठू का धर्मशाला, बावड़ी गेट नवलगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ थाना अधिकारी राधेश्याम सांखला थे, जबकि अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने की। शिवकरण जानू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, माल्यार्पण एवं परिचय सत्र से हुई। इसके बाद स्थाई सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि राधेश्याम सांखला ने अपने उद्बोधन में स्वर्णकार समाज की सामाजिक सहभागिता और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने उपस्थित जनों को अपराध प्रवृत्ति के लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि जानू ने कहा कि व्यापारियों को संगठन में एकजुट रहकर सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार में समय के साथ नए तौर-तरीके अपनाने, हर कार्यक्रम को समय पर शुरू करने और संगठन व समाज के हित को व्यक्तिगत हित से ऊपर रखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि पवन पारस ने अपने चुटीले अंदाज में किया, जिससे पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा। अंत में अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ।
कार्यक्रम में दिनेश जांगिड़, मनीष सर्राफ, योगेश सोनी, राजू सोनी, अमित सोनी, हरीश सर्राफ, कैलाश जांगिड़, सुनील सोनी, विजय सोनी, शुभम सोनी, रवि मराठा, नरेंद्र ढाका, महादेव मराठा, रामदेव सोनी, सुरेश मराठा, नवल सोनी, मुरारी सोनी, कार्तिक बंगाली, विष्णु सोनी, विकास बंगाली सहित सैकड़ों स्वर्णकार बंधु और व्यापारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973274


