[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में जैविक खेती पर सेमिनार – विद्यार्थियों को दी गई प्राकृतिक खेती अपनाने की प्रेरणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में जैविक खेती पर सेमिनार – विद्यार्थियों को दी गई प्राकृतिक खेती अपनाने की प्रेरणा

नवलगढ़ में जैविक खेती पर सेमिनार - विद्यार्थियों को दी गई प्राकृतिक खेती अपनाने की प्रेरणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शहर के नोडल केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसिंहका, नवलगढ़ में सोमवार को जैविक खेती पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत गेस्ट लेक्चर के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को जैविक खाद के महत्व और उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक रामावतार सबलानिया और रेलवे सलाहकार सदस्य मुरली मनोहर चौबदार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जैविक खाद के प्रयोग से खेतों की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है और फसलों की गुणवत्ता बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के अत्यधिक उपयोग से धरती की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है, इसलिए किसानों को जैविक खेती की ओर लौटना चाहिए।

मुरली मनोहर चौबदार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को जीवन में अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया और छोटे-छोटे उदाहरणों के माध्यम से नैतिक मूल्यों का महत्व समझाया।

सेमिनार में प्रधानाचार्य मक्खनलाल सैनी, व्याख्याता संजय कुमार, सुभाष कुमार कल्याण, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सैनी, सुरेंद्र सिंह मुहाल, नवीन कुमार, इंदिरा सहित अन्य शिक्षकगण और विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles