आसलवास प्रीमियर क्रिकेट लीग का विजेता बना ककडेऊ:आसलवास टीम को 21 रन से हराया; 31,000 रुपए नकद और ट्रॉफी से किया पुरूस्कृत
आसलवास प्रीमियर क्रिकेट लीग का विजेता बना ककडेऊ:आसलवास टीम को 21 रन से हराया; 31,000 रुपए नकद और ट्रॉफी से किया पुरूस्कृत
सूरजगढ़ : आसलवास गांव में आयोजित आसलवास प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच रिबल राइडर ककडेऊ और आसलवास टीम के बीच खेला गया, जिसमें रिबल राइडर ककडेऊ ने जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रिबल राइडर ककडेऊ ने 10 ओवर में 95 रन बनाए। जवाब में आसलवास टीम 74 रन ही बना सकी और 21 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ रिबल राइडर ककडेऊ ने प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
विजेता टीम को 31,000 रुपये नकद राशि और एक ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता आसलवास टीम को 2,100 रुपये नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में, सुनील कुमार (मलसीसर) को ‘मैन ऑफ द मैच’ और प्रमोद (सूरजगढ़ बड़बर) को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
टूर्नामेंट का सफल आयोजन पवन कुमार चौहान (राजस्थान पुलिस), नरेश सिंह गादली, विक्रम सिंह तंवर और अनिल गुर्जर द्वारा किया गया। ट्रॉफी वितरण का कार्य प्रमोद गुर्जर (ठेकेदार) ने किया। पवन कुमार (आई.टी.बी.पी.), अनिल चौहान (राजस्थान पुलिस) और सचिन तंवर ने इस आयोजन में विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर रवि सिंह राठौड़, मंगेज सिंह तंवर, विजेंद्र सिंह, अजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921226


