[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने मुंबई में पकड़ा, धोखाधड़ी और इमिग्रेशन एक्ट के मामलों में थी तलाश, पुलिस टीम ने भेष बदलकर की दो दिन की रैकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने मुंबई में पकड़ा, धोखाधड़ी और इमिग्रेशन एक्ट के मामलों में थी तलाश, पुलिस टीम ने भेष बदलकर की दो दिन की रैकी

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने मुंबई में पकड़ा, धोखाधड़ी और इमिग्रेशन एक्ट के मामलों में थी तलाश, पुलिस टीम ने भेष बदलकर की दो दिन की रैकी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : पुलिस थाना बिसाऊ पुलिस ने 19 साल से फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की धोखाधड़ी और इमिग्रेशन एक्ट के प्रकरणों में तलाश थी।आरोपी रमजान अली को पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया है। अपराधी रमजान अली मुंबई में नाम बदलकर रह रहा था और उसने वहीं का आधार कार्ड भी बनवा लिया था। पुलिस टीम ने भेष बदलकर दो दिन तक रैकी करने के बाद उसे जोगेश्वरी मुंबई से दबोचा।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय बिसाऊ के थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने बिसाऊ थाने में दर्ज मुकदमों में घटना के बाद से ही फरार चल रहे रमजान अली (50) पुत्र नबीबक्स निवासी कासली, पुलिस थाना घोद, जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पता चला कि अपराधी रमजान अली वर्तमान में मुंबई में निवास कर रहा है और उसने वहां अपना नाम बदलकर स्थानीय आधार कार्ड भी बनवा लिया है।

भेष बदलकर की गई रैकी

सूचना के आधार पर गठित टीम को तुरंत मुंबई रवाना किया गया। मुंबई में टीम ने बोरीवाली, दहिसर, अंधेरी (ईस्ट), लोखण्डवाला, गोरेगांव, जोगेश्वरी और शांता क्रुज जैसे इलाकों में दो दिन तक भेष बदलकर सघन रैकी की। लगातार प्रयासों के बाद, पुलिस टीम ने आखिरकार वांछित इनामी अपराधी रमजान अली को जोगेश्वरी ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles