मंत्री खर्रा बोले-सिंधु का पानी मरुधरा तक लाने की कोशिश:उदयपुरवाटी में किया दावा, बोले-दो साल में यमुना जल समझौते का पानी शेखावाटी तक पहुंचेगा
मंत्री खर्रा बोले-सिंधु का पानी मरुधरा तक लाने की कोशिश:उदयपुरवाटी में किया दावा, बोले-दो साल में यमुना जल समझौते का पानी शेखावाटी तक पहुंचेगा
उदयपुरवाटी : राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि है सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद बचे पानी को राजस्थान लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार दोपहर 12:30 बजे झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के नांगल पावर हाउस पहुंचे थे। जहां उन्होंने नए बिजली ग्रिड स्टेशन का उद्घाटन किया था।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए झाबर सिंह खर्रा ने कहा-पाकिस्तान ने जब हमारे यहां एक कायराना हरकत की। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेश सिंदूर शुरुआत की। इससे पहले भारत सरकार ने 1960 में हुए पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को रद्द किया था। उस बचे पानी को लाने की दिशा में भारत सरकार और राजस्थान सरकार मिलकर प्रयास कर रही है। उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वह जल भी हमारी मरुधरा तक पहुंचेगा।
दो साल में यमुना जल समझौते का पानी पहुंचेगा-खर्रा
यमुना जल समझौते को लेकर मंत्री ने कहा-प्रधानमंत्री ने राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्री को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के साथ बैठाकर एक नया समझौता करवाया है। इस समझौते के तहत राजस्थान को उसके हिस्से का जल मिलेगा, जिसके बाद दोनों प्रदेशों ने परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है और दो साल में पानी राजस्थान पहुंच जाएगा। मंत्री खर्रा ने कहा-पिछले 22 महीनों में राजस्थान सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर जल और विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा का उत्पादन तेजी से बढ़ा है।

अतिथियों ने किया पौधारोपण
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह बुरडक और अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ेवाला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। अतिथियों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश जाखड़ ने किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी, महेश सैनी, एक्सईएन शंकरलाल सैनी, एईएन मनफूल सिंह महरिया, बसंत चौधरी, पार्षद घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, सीताराम जांगिड़, संदीप सोनी, शंभूदयाल सैनी, देवीलाल चौधरी, टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा, भोमाराम सैनी, अशोक सैनी, हरीश दाधीच और द्वारका प्रसाद असवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930509

