नवलगढ़ पुलिस ने अपहरण और जानलेवा हमले के 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नवलगढ़ पुलिस ने अपहरण और जानलेवा हमले के 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : 20 अक्टूबर 2025 को नवलगढ़ से कैलाश मेघवाल के अपहरण और उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 21 अक्टूबर 2025 को, पीड़ित कैलाश मेघवाल (निवासी वार्ड नं. 11, छोटा बस स्टैंड नवलगढ़) ने राजकीय जिला अस्पताल नवलगढ़ में पर्चा बयान दिया कि 20 अक्टूबर 2025 को रात करीब 8:30 बजे, जब वह अपने दोस्त महेंद्र सैनी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, तभी एक कैम्पर गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल के आगे आकर रोक दिया। गाड़ी में सवार संदीप भास्कर और उसके साथ आए चार-पांच अन्य व्यक्तियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया।
अपहरण के बाद, कैलाश को बिडोदी जोहड़ में ले जाया गया, जहाँ आरोपियों ने सरियों और पाइपों से उन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे पीड़ित के दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, थानाधिकारी राधेश्याम सांखला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त कैम्पर गाड़ी को भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी संदीप भास्कर निवासी छोटी बिडोदी, सीकर, प्रदीप सिंह निवासी नेहरा की ढाणी तन कोलसिया, नवलगढ़, अमित निवासी वार्ड नं. 11 छोटा बस स्टैंड नवलगढ़, अशोक कुमार निवासी ओलागढ़, सीकर। आरोपी अमित का पूर्व में 8 आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि संदीप भास्कर और अशोक कुमार भी अन्य गंभीर मामलों में वांछित हैं। पुलिस द्वारा प्रकरण में आगे की जाँच जारी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966530


