[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला में आयोजित ज़ाख बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, सिंघाना की टीम बनी विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला में आयोजित ज़ाख बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, सिंघाना की टीम बनी विजेता

शिमला में आयोजित ज़ाख बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, सिंघाना की टीम बनी विजेता

खेतड़ी नगर : शिमला में आयोजित ज़ाख बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में सिंघाना क्रिकेट क्लब ने शिमला क्रिकेट क्लब को 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया रहे, जबकि टीम से सुरेंद्र घुमरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निरानियां ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद हरमेन्द्र चनानिया, नवल चौधरी, सुशील मीणा, योगेश, रफीक, कंवर यादव, शीशराम यादव और महिपाल कुमावत मंच पर उपस्थित रहे।

32 टीमों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता के संयोजक निशांत यादव ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में सिंघाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 123 रन बनाए। जवाब में शिमला की टीम निर्धारित 12 ओवर में 115 रन ही बना सकी। इस तरह सिंघाना की टीम ने 8 रनों से जीत दर्ज की।

विश्वजीत बने मैन ऑफ द मैच, सोनू यादव मैन ऑफ द सीरीज
मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले विश्वजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सोनू यादव को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। विजेता टीम को 31,000 रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 21,000 रुपये नकद व ट्रॉफी मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया द्वारा प्रदान की गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कंवर सिंह, करण फौजी, शिवपाल सिंह, कृष्ण राज, नरेश यादव, मंजीत लाठर, महिपाल कुमावत, अजीत सिंह, किरण गुरुजी, सुभाष यादव, रूपेश यादव, भवानी शर्मा, पूर्णमल मिस्त्री, संदीप पुलिस, राजेंद्र, सुरेंद्र सूबेदार, शीशराम लोको पायलट, उपसरपंच कृष्ण फौजी, महेंद्र यादव, लालचंद यादव, पंच राजवीर यादव सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles