डाइट में पाँच दिवसीय ई-कॉन्टेंट निर्माण कार्यशाला का समापन
डाइट में पाँच दिवसीय ई-कॉन्टेंट निर्माण कार्यशाला का समापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित डाइट में शुक्रवार को पांच दिवसीय ई-कॉन्टेंट निर्माण कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण को आनंदमय, प्रायोगिक और अनुभव आधारित बनाने पर आयोजित की गई। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने कहा कि ई-कॉन्टेंट निर्माण केवल तकनीकी कौशल नहीं, बल्कि शिक्षण की आत्मा से जुड़ा रचनात्मक प्रयास है। जब शिक्षक डिजिटल साधनों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचते हैं, तो शिक्षा सीमाओं से मुक्त होकर नवाचार का उत्सव बन जाती है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य यही है कि हर कक्षा में सीखना बोझ न बनकर एक अनुभव बने।
डाइट प्राचार्य नरेंद्र उपाध्याय व प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा ने मुख्य समीक्षक के रूप में शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। शिक्षाविदों ने कंटेंट की शैक्षणिक प्रासंगिकता, प्रस्तुति की सृजनशीलता, और विद्यार्थियों की आयु-स्तरानुसार उपयोगिता पर सुझाव दिए। सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि आरएससीईआरटी के निर्देशानुसार तैयार किए जा रहे ये ई-कॉन्टेंट कक्षा 3 के हिंदी और पर्यावरण अध्ययन विषयों से संबंधित हैं। इन्हें एनिमेशन वीडियो, इंटरएक्टिव क्विज़, और वर्चुअल अनुभवात्मक वीडियो के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि नौनिहाल विद्यार्थी जटिल अवधारणाओं को सहज, मनोरंजक और सहभागात्मक ढंग से सीख सकें।
कार्यशाला में एफआईए संस्थान के अजय कुमार और निधि शर्मा ने एआई के प्रयोग से ई-कॉन्टेंट निर्माण की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन दिया। दिनेश छोटिया, विशाल शर्मा, बलबीर सिंह थोरी और एवीएम हरविंदर सिंह ने कार्टून एनिमेशन के माध्यम से बालसुलभ और शिक्षाप्रद कंटेंट तैयार किए। सुरेश बुंदेला, अनिल कुमार, मनीष कुमार, विकास प्रजापत और जयप्रकाश ने वर्चुअल रियलिटी तकनीक का उपयोग कर शिक्षण को अनुभवात्मक बनाया। शिवकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में मुकेश, रणवीर, सुरेश डूडी, तारा लक्ष्मी और दशरथ कुमार ने इंटरएक्टिव मूल्यांकन आधारित कंटेंट विकसित कर शिक्षण में सहभागिता को सशक्त किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921598


