[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा नेता ने नगरपालिका पर ताला लगाने की चेतावनी दी:सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से रुका वेतन देने और लाइटिंग व्यवस्था में सुधार की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाजपा नेता ने नगरपालिका पर ताला लगाने की चेतावनी दी:सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से रुका वेतन देने और लाइटिंग व्यवस्था में सुधार की मांग

भाजपा नेता ने नगरपालिका पर ताला लगाने की चेतावनी दी:सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से रुका वेतन देने और लाइटिंग व्यवस्था में सुधार की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा में दीपावली से पहले शहर की सफाई और लाइटिंग व्यवस्था चरमराने के विरोध में गुरुवार को नगर पालिका के सामने भाजपा युवा नेता सुरेश भूकर के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला, जिसमें लोगों ने पालिका चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। युवा नेता भूकर ने आरोप लगाया कि शहर में साफ-सफाई की स्थिति दयनीय है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर भी लाइटिंग व्यवस्था चौपट बनी हुई है, जिससे शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पांच महीने से नहीं मिला वेतन

धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला सफाई कर्मचारी भी शामिल हुईं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीने से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। दीपावली के त्योहार पर घर का खर्च चलाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। महिला कर्मचारियों ने त्योहार से पहले बकाया वेतन के तत्काल भुगतान की मांग की।

ईओ को ज्ञापन सौंपा

धरने के बाद सुरेश भूकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका ईओ रोहित मिल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीन मुख्य मांगों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की गई है। पहली मांग साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार से संबंधित है। इसमें शहर की सभी गलियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों की गहन सफाई, नालियों की नियमित सफाई, कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था, अतिरिक्त डस्टबिन और नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

नगर पालिका पर ताला लगाने की चेतावनी

दूसरी महत्वपूर्ण मांग लाइटिंग व्यवस्था से जुड़ी है, जिसमें शहर की सभी प्रमुख सड़कों और गलियों में स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत और नई लाइट लगाने की मांग की गई है। तीसरी मांग निगरानी और जवाबदेही तय करने की है, जिसके तहत सफाई और लाइटिंग कार्यों की निगरानी के लिए एक विशेष समिति के गठन की मांग की गई है। युवा नेता सुरेश भूकर ने चेतावनी दी है कि अगर अगले दो दिन के भीतर इन सभी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया, तो वो अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका को ताला लगा देंगे।

Related Articles