रतनगढ़ में ईंटो से भरा बेकाबू ट्रेलर पलटा:चालक की मौके पर ही मौत, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
रतनगढ़ में ईंटो से भरा बेकाबू ट्रेलर पलटा:चालक की मौके पर ही मौत, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

रतनगढ़ : रतनगढ़ शहर में नेशनल हाईवे 11 पर मंगलवार 14 अक्टूबर सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। ईंटों से भरा एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना संगम चौराहे के पास हुई। पुलिस ने बताया कि बीकानेर निवासी 27 वर्षीय पवन कुमार ट्रेलर लेकर बीकानेर की ओर से आ रहे थे। सुबह करीब 11 बजे, संगम चौराहे से पहले रेलवे पुलिया पार करते समय चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क से लगभग 15 फुट नीचे खाई में जा गिरा और पूरी तरह पलट गया।
हादसा इतना गंभीर था कि चालक पवन कुमार ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद नेशनल हाईवे 11 पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका और अन्य लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को ट्रेलर के केबिन से बाहर निकाला जा सका।
पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारू कराया। मृतक चालक पवन कुमार के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के रतनगढ़ पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।