जिला ओबीसी वेलफेयर सोसाइटी की बैठक का किया आयोजन
जिला ओबीसी वेलफेयर सोसाइटी की बैठक का किया आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पंखा सर्किल, रतनगढ़ रोड स्थित फूले कैंटीन प्रसाल में जिला ओबीसी वेलफेयर सोसाइटी चूरू की कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला ओबीसी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद प्रजापति ने की। बैठक का संचालन ओबीसी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव चंद्र मोहन सैनी ने किया।
बैठक में समाज हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर चर्चा हुई बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार से ओबीसी के आरक्षण को चार श्रेणियां में विभाजित कर समुचित लाभ दिलाने, एससी एसटी की तरह क्रीमी लेयर का प्रावधान हटाने सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों जिनमें बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज आदि विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक मे रिछपाल सिंह चारण ने ओबीसी वेलफेयर सोसाइटी की कार्य समिति के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री वीपी सिंह की पुण्यतिथि एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि दिनांक 27 नवंबर 2025 को सामूहिक रूप से मनाए जाने का प्रस्ताव कार्य समिति के समक्ष रखा जिस पर कार्य समिति के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रकट करते हुए आगामी 27 नवंबर 2025 को मनायें जाने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर बैठक में ओंकारमल सैनी, चांदनमल सैनी, रामचंद्र जांगिड़, रामेश्वर लाल प्रजापत, सत्यनारायण सैनी, गोपीचंद प्रजापत, कन्हैया लाल प्रजापत, हरिकिशन जांगिड़, अशोक कुमार शर्मा, भंवर सिंह परिहार, महेंद्र प्रजापत, भादरमल प्रजापत, रामचंद्र प्रजापत, नंदलाल प्रजापत आदि उपस्थित थे।