नौरंगपुरा में कुश्ती दंगल और मेले की तैयारियां शुरू:प्रचार-प्रसार के लिए दो टीमें गठित, बैठक में पार्किंग, शौचालय और व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
नौरंगपुरा में कुश्ती दंगल और मेले की तैयारियां शुरू:प्रचार-प्रसार के लिए दो टीमें गठित, बैठक में पार्किंग, शौचालय और व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नौरंगपुरा स्थित बुढवाले बालाजी मंदिर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें 24 अक्टूबर को होने वाले मेले और कुश्ती दंगल की तैयारियों पर चर्चा की गई। बालाजी मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिराधना ने बताया कि नौरंगपुरा बुढवाला बालाजी मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। हर साल आयोजित होने वाले मेले में आसपास के लोग बच्चों के जात लगाने आते हैं।
मंदिर कमेटी और मेला कमेटी श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबंधन के लिए व्यवस्थाएं बना रही है। बैठक में पार्किंग, अस्थाई शौचालय, और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए महिला व पुरुष स्वयंसेवकों की तैनाती पर चर्चा हुई। मेला कमेटी मंदिर परिसर में साफ-सफाई, बिजली और पानी के पुख्ता इंतजाम कर रही है। मेले के प्रचार-प्रसार के लिए 14 अक्टूबर से दो टीमें गठित की गई हैं, जो श्रद्धालुओं को निमंत्रण देंगी। इस अवसर पर कैप्टन महेश कुमार, मुकेश ढेवा, कन्हैयालाल, सरदार सिंह, गोकुलचंद, गुलाब, विकास बगड़िया, मुनेश ढेवा, विकास लांबा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।