सीकर में एम्स मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग:कांग्रेस किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष बोले- यहां से 9 बार बाहरी सांसद चुने गए
सीकर में एम्स मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग:कांग्रेस किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष बोले- यहां से 9 बार बाहरी सांसद चुने गए

सीकर : कांग्रेस किसान मोर्चा (राजस्थान) ने सीकर में एम्स मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झूरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा- सीकर से 9 बार बाहरी लोग सांसद चुने गए। लेकिन अब समय आ गया है कि सीकर के ही व्यक्ति को चुना जाए।
झूरिया ने कहा- मोर्चा के द्वारा निर्णय किया गया है कि लोकसभा 2029 चुनाव को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गई है। सीकर लोकसभा से अब तक 9 ऐसे लोगों को सांसद चुना गया जो सीकर के नहीं थे। यहां से चुनाव जीतने के बाद वह कभी भी सीकर के लोगों से आकर नहीं मिले और न ही सीकर के किसी मुद्दे पर संसद भवन में कोई चर्चा की।
बाहरी लोगों का विरोध किया जाएगा
अब सीकर शिक्षा नगरी के रूप में विकसित हो चुका है। इसलिए मोर्चा के द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा कि सीकर के ही व्यक्ति को लोकसभा के उम्मीदवार के रूप में चुनकर और जीत दिलाकर लोकसभा में भेजा जाए। 2029 में बाहरी लोगों का विरोध किया जाएगा।
राजेंद्र झूरिया ने कहा- अब शिक्षा नगरी के रूप में विकसित हो चुका है। यह झुंझुनूं, चुरू,नीमकाथाना, डीडवाना-कुचामन, नागौर जिले के बीच का सेंटर है। इसलिए मोर्चा के द्वारा प्रमुखता से मांग उठाई जाएगी। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान सहित कई कैंपेन भी चलाए जाएंगे।