कराटे में दो छात्राओं का राष्ट्रीय टीम में चयन:69वीं राज्यस्तरीय कराटे में वर्षा ने गोल्ड, सोनिका ने सिल्वर जीता
कराटे में दो छात्राओं का राष्ट्रीय टीम में चयन:69वीं राज्यस्तरीय कराटे में वर्षा ने गोल्ड, सोनिका ने सिल्वर जीता

चिड़ावा : चिड़ावा की छात्रा वर्षा मान और सोनिका सोमरा ने 69वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्षा मान ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सोनिका सोमरा ने रजत पदक हासिल किया। इन दोनों छात्राओं का राष्ट्रीय टीम के लिए भी चयन हुआ है, जिससे उन्होंने झुंझुनूं जिले और चिड़ावा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इन खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय कोच राकेश सैनी ने प्रशिक्षित किया है। एपीएस स्कूल के कोच राकेश सैनी के मार्गदर्शन में पहले भी कई छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, जो उनके कुशल प्रशिक्षण को दर्शाता है।
इस उपलब्धि पर आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था की चेयरमैन डॉ. पायल ने पदक विजेता खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय कोच राकेश सैनी को सम्मानित किया। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. पायल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तर पर पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होना खिलाड़ियों की सच्ची लगन, कड़ी मेहनत और कुशल प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने यह भी दोहराया कि संस्था पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देती रहेगी, ताकि छात्र खेल के माध्यम से भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। इस सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य डॉ. जीसी शर्मा, परिवहन अधिकारी शमशाद खान और पीटीआई अंकित कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।