पीपली में अवैध शराब जब्त:पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ तेज किया अभियान, आरोपी गिरफ्तार
पीपली में अवैध शराब जब्त:पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ तेज किया अभियान, आरोपी गिरफ्तार

पिलानी : जिले में अवैध शराब के खिलाफ जारी पुलिस के अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पिलानी पुलिस ने शुक्रवार को पीपली से एक आरोपी को 96 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एएसआई होशियार सिंह द्वारा पुलिस जाब्ते के साथ बॉर्डर क्षेत्र के पीपली में दोबड़ा बाईपास आम सडक पर कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई में अवैध शराब बेचते हुए पाए जाने पर दिनेश सिंह राजपूत(26) पुलिस थाना पिलानी, जिला झूंझुनू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुल 96 पव्वे अवैध देसी शराब के जब्त किये गए हैं।