सूरजगढ़ में बालिकाओं को बांटे सेनेटरी नैपकिन:अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ कार्यक्रम
सूरजगढ़ में बालिकाओं को बांटे सेनेटरी नैपकिन:अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुआ कार्यक्रम

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महावीर इंटरनेशनल सूरजगढ़ केंद्र ने पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेनेटरी नैपकिन वितरित किए। इस कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष सज्जन कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि और राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ की प्राचार्या डॉ. नितेश ढूकिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर इंटरनेशनल केंद्र के अध्यक्ष मनोहर लाल जांगिड़ ने की। मंत्री डॉ. अनिल शर्मा ‘अनमोल’ ने मंच संचालन करते हुए बालिकाओं के महत्व पर अपनी स्वरचित कविता सुनाई, जिसकी छात्राओं ने सराहना की। केंद्र की कोषाध्यक्ष मनीषा सैनी ‘मनु’ ने “बालिकाओं के समग्र विकास” विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर वर्ग को सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मणराम धायल, प्रतिज्ञा शर्मा, कविता, मनोज कुमारी, विमला सहित पूरा स्टाफ और छात्राएं मौजूद थीं। कार्यक्रम के समापन पर एसएमसी अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल ने सभी छात्राओं को बिस्किट वितरित किए। अध्यक्ष मनोहर लाल जांगिड़ ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि महावीर इंटरनेशनल समाजसेवा और जनजागरूकता के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है और भविष्य में भी महिलाओं के स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के लिए ऐसे आयोजन जारी रखेगा।