[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ पुलिस की गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के घर पर रेड:माता-पिता से की पूछताछ, प्रदेशभर में तलाश, कुचामन हत्याकांड का है मास्टरमाइंड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ पुलिस की गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के घर पर रेड:माता-पिता से की पूछताछ, प्रदेशभर में तलाश, कुचामन हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

सुजानगढ़ पुलिस की गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के घर पर रेड:माता-पिता से की पूछताछ, प्रदेशभर में तलाश, कुचामन हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ सदर पुलिस ने शनिवार को एडिशनल एसपी दिनेश कुमार और डीएसपी दरजाराम के नेतृत्व ने गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के घर पर रेड मारकर तलाशी ली। बोबासर चारणान स्थित चारण के मकान पर पुलिस की गाड़ियां अचानक पहुंची और पूरे मकान की तलाशी ली।

गैंगस्टर के मां-बाप से पूछताछ

एडिशनल एसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम और सदर थाना सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया ने वहां मौजूद वीरेंद्र की मां, चचेरे भाई और चाचा से पूछताछ की। इसके बाद खेत में गए वीरेंद्र के पिता नरेंद्र सिंह को बुलाकर पूछताछ की। कार्रवाई में एसआई गीता रानी सहित आरएसी जाप्ता तैनात रहा।

रुलानिया हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

कुचामन के व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या के मास्टरमाइंड माने जा रहे वीरेंद्र चारण ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। घटना के बाद से राज्यभर में पुलिस कई जगह वीरेंद्र की तलाश कर रही है। वीरेंद्र सुजानगढ़ सदर थाने का मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर है। जिसने 2023 में सुजानगढ़ के एक ज्वेलर पर धमकी देकर फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था।

सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों की तलाश

एडिशनल एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि सुजानगढ़, बीदासर और रतनगढ़ पुलिस की टीमों ने एकसाथ कई जगह रेड मारी है। कार्रवाई में पुलिस गैंगस्टर के सम्पर्क रहने वाले और सोशल मीडिया में फॉलो करने वाले गुर्गों की तलाश कर रही है। बोबासर से दो जनों को डिटेन भी किया गया है। साथ ही गैंगस्टर्स की बेनामी संपति के बारे में भी पता करवाया जा रहा है।

Related Articles