मादक पदार्थ सप्लायर नारायण शर्मा गिरफ्तार:ऑपरेशन गोपनीय के तहत पुलिस ने की कार्रवाई
मादक पदार्थ सप्लायर नारायण शर्मा गिरफ्तार:ऑपरेशन गोपनीय के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

सीकर : सीकर पुलिस ने ऑपरेशन गोपनीय के तहत लोसल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत मादक पदार्थ सप्लायर नारायण शर्मा पुत्र भंवरलाल शर्मा, निवासी लोसल को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी सरदारमल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी कस्बे के नवयुवकों को नशे का आदी बनाकर गांजा और स्मैक जैसे मादक पदार्थों की सप्लाई करता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से नशे से जुड़े उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपी का परिवार पहले भी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झूठे वीडियो और शिकायतें करता रहा है। आरोपी नारायण खुद को बीमार या मानसिक रूप से अस्वस्थ बताकर पुलिस कार्रवाई से बचने की कोशिश करता था। आरोपी से पूछताछ में कई ऐसे युवाओं और अन्य सप्लायरों के नाम सामने आए हैं जो नशे के कारोबार में लिप्त हैं। इन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।